दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही, रात में टॉर्च के सहारे की जा रही निगरानी - ताजमहल की सुरक्षा में चूक

ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. सोमवार देर रात 12 बजे के बाद पुलिसकर्मियों ने टॉर्च के सहारे ताजमहल की सुरक्षा की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही
ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही

By

Published : May 16, 2023, 8:46 AM IST

ताजमहल की सुरक्षा में लापरवाही

आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल की निगरानी में बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार रात जब ताजमहल के यलो जोन में फॉल्ट के कारण बिजली बंद हो गई तो ताजमहल पूर्वी गेट के पुलिस चेक पोस्ट पर अंधेरा छा गया. इसकी वजह से यलो जोन में सोमवार देर रात 12 बजे के बाद तक पुलिसकर्मियों ने टॉर्च के सहारे ताजमहल की सुरक्षा की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे ताज सुरक्षा और टोरंट पॉवर के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो रही है.

हुआ यूं कि आगरा में सोमवार शाम करीब पांच बजे हल्की आंधी आई थी. इससे कई जगह पर फॉल्ट हो गए. इसके साथ ही सोमवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद तेज हवा चली, जिससे ताजगंज स्थित ताजमहज के पूर्वी गेट स्थित पाठक प्रेस के पास सोमवार रात करीब नौ बजे पुलिस चेक पोस्ट की बिजली सप्लाई बंद हो गई. इससे यलो जोन में अंधेरा छा गया. पुलिस चेक पोस्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे दारोगा अमृत लाल ने बताया कि रात 9 बजे से क्षेत्र में बिजली नहीं है. इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन, अभी तक बिजली की सुचारू व्यवस्था नहीं हुई है. इसलिए, टॉर्ज की मदद से हर आने-जाने पर नजर रख रहे हैं.

वायरल वीडियो से हकीकत उजागर

ताजमहल के यलो जोन और ताजमहल के पूर्वी गेट पर टॉर्च के सहारे ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार रात वायरल हुआ. इसमें पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी टॉर्च में ताजमहल की निगरानी कर रहे हैं. देर रात 12 बजे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा, जिससे जिम्मेदार अधिकारी और टोरंट पॉवर की लापरवाही उजागर हो रही है.

एएसआई का ताजमहल में बिजली बंद होने से इनकार

टोरंट पॉवर का भी कहना है कि क्षेत्र में हमारी बिजली आपूर्ति चालू थी. लोकल फॉल्ट की वजह से एक छोटे एरिया की सप्लाई बाधित हुई थी. जिसको टीम ने पहुंचकर ठीक कर दिया है. जबकि, ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि ताजमहल परिसर में बिजली आपूर्ति थी. बिजली बंद होने की बात गलत है.

तीसरी आंख पहले ही खराब

ताजमहल की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट और सरकार भी बेहद सख्त हैं. ताजमहल की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ और ताज सुरक्षा पुलिस के हवाले है. ताजमहल परिसर यानी रेड जोन में सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ का है. इसके बाद यलो और ग्रीन जोन में ताज सुरक्षा पुलिस तैनात है. ज​बकि, यमुना के दूसरी ओर मेहताब बाग से ताजमहल की रखवाली पीएसी करती है. ताजमहल की सुरक्षा को लेकर रेड और यलो जोन में सीसीटीवी लगाए गए. यलो जोन के आधे से ज्यादा सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. कुछ कंडम हो गए तो तमाम खराब हैं. यह बात ताजमहल की सुरक्षा का जायजा लेने आए एडीजी सुरक्षा के सामने भी रखी जा चुकी है. लेकिन, अभी सीसीटीवी न दुरस्त हुए हैं और न ही नए लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:वाराणसी में दो कंस्ट्रक्शन कंपनियां ब्लैक लिस्टेड, नगर आयुक्त ने दर्ज कराई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details