आगरा:मोहब्बत की निशानी ताजमहल की निगरानी में बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार रात जब ताजमहल के यलो जोन में फॉल्ट के कारण बिजली बंद हो गई तो ताजमहल पूर्वी गेट के पुलिस चेक पोस्ट पर अंधेरा छा गया. इसकी वजह से यलो जोन में सोमवार देर रात 12 बजे के बाद तक पुलिसकर्मियों ने टॉर्च के सहारे ताजमहल की सुरक्षा की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे ताज सुरक्षा और टोरंट पॉवर के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो रही है.
हुआ यूं कि आगरा में सोमवार शाम करीब पांच बजे हल्की आंधी आई थी. इससे कई जगह पर फॉल्ट हो गए. इसके साथ ही सोमवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद तेज हवा चली, जिससे ताजगंज स्थित ताजमहज के पूर्वी गेट स्थित पाठक प्रेस के पास सोमवार रात करीब नौ बजे पुलिस चेक पोस्ट की बिजली सप्लाई बंद हो गई. इससे यलो जोन में अंधेरा छा गया. पुलिस चेक पोस्ट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे दारोगा अमृत लाल ने बताया कि रात 9 बजे से क्षेत्र में बिजली नहीं है. इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन, अभी तक बिजली की सुचारू व्यवस्था नहीं हुई है. इसलिए, टॉर्ज की मदद से हर आने-जाने पर नजर रख रहे हैं.
वायरल वीडियो से हकीकत उजागर
ताजमहल के यलो जोन और ताजमहल के पूर्वी गेट पर टॉर्च के सहारे ताजमहल की सुरक्षा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार रात वायरल हुआ. इसमें पुलिसकर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी टॉर्च में ताजमहल की निगरानी कर रहे हैं. देर रात 12 बजे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा, जिससे जिम्मेदार अधिकारी और टोरंट पॉवर की लापरवाही उजागर हो रही है.