कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के कार्यालयों वाली जिस बहुमंजिला इमारत में सोमवार को भीषण आग लगी थी, उसमें पर्याप्त अग्नि सुरक्षा प्रणाली नहीं थी. पश्चिम बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह दावा किया.
अधिकारी ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगने की वजह संभवत: 13वीं मंजिल पर शार्ट सर्किट रही होगी. इस घटना में इमारत की 13 और 12वीं मंजिल का पूरा हिस्सा और 11वीं का कुछ हिस्सा क्षतिग्रसत हो गया.
राज्य अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 13वीं मंजिल पर अग्नि सुरक्षा प्रणाली बहुत ही साधारण तरह की थी और कुछ समय बाद इससे दमकल कर्मियों को कोई मदद नहीं मिल पाई.
उन्होंने कहा, 'इमारत में अग्नि सुरक्षा की कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. जो व्यवस्था थी उसने शुरुआत में तो काम किया, लेकिन बाद में वह पूरी तरह से ठप हो गई. हमें नीचे से पानी ले जाने की व्यवस्था करनी पड़ी. यदि वहां की प्रणाली काम की होती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.'
अधिकारी ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति इमारत की अग्नि सुरक्षा योजना दमकल कर्मियों को मुहैया नहीं कर सका.'