कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के राउंड-1 से रिजाइन करने के लिए ऑनलाइन रिजाइनिंग मॉड्यूल शुरू कर दिया गया है. यह सूचना एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है. इसके इच्छुक विद्यार्थी 1 नवंबर शाम 5 बजे (candidates can resign from seats by 1 Nov) तक काउंसलिंग राउंड-1 से आवंटित सीट से रिजाइन कर सकते हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एमसीसी नई दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार काउंसलिंग राउंड 1 से रेजिग्नेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही विद्यार्थीयों को काउंसलिंग राउंड 2 में शामिल किया जाएगा. इन पर राउंड 2 से संबंधित काउंसलिंग नियम लागू होंगे. पहले राउंड में सीट आवंटन में कुल 22788 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इन सफल स्टूडेंट्स को आवंटित मेडिकल संस्थान में रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के अतिरिक्त अपवर्ड मूवमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ये विद्यार्थी आवंटित मेडिकल संस्थान पर ही अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करें, ताकि उन्हें मनमुताबिक मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग सीट आवंटित की जा सके.
ऑनलाइन या संस्थान में जाकर देनी होगी विलिंग्नेस :देव शर्मा ने बताया कि (Resigning module for NEET UG Counselling 2022) काउंसलिंग राउंड 1 से आवंटित सीट से रिजाइनिंग करने के लिए विद्यार्थियों को आवंटित संस्थान को रेजिग्नेशन की विलिंग्नेस देनी होगी. यह विलिंग्नेस आवंटित संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर भी दी जा सकती है. इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी दी जा सकती है. विद्यार्थी से विलिंग्नेस मिलने होने के बाद ही संबंधित मेडिकल संस्थान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रेजिग्नेशन लेटर जारी करेंगे. देव शर्मा ने बताया कि आवंटित संस्थान से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जारी रेजिग्नेशन लेटर ही मान्य होगा, अन्य किसी भी माध्यम से उपलब्ध रेजिग्नेशन लेटर मान्य नहीं होगा.