कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2023) का आयोजन 7 मई को किया था. इसमें शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. 12 जून के बाद कभी भी परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इस परीक्षा के लिए 20.89 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से परीक्षा में 97 फीसदी यानी करीबन 20.25 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. इन सभी अभ्यर्थियों को एमबीबीएस ऐडमिशन प्रोसेस के लिए नीट यूजी 2023 के परिणाम का इंतजार है.
जल्द जारी हो सकता है परिणाम : राजस्थान के कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एनटीए ने मणिपुर के अभ्यर्थियों को रिकॉर्डेड रिस्पांस, ओएमआर स्कैन कॉपी और प्रोविजनल आंसर की पर सोमवार शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई गई. इन सभी आपत्तियों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक्सपर्ट निस्तारण करेंगे, जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इसी के साथ नीट यूजी 2023 का परिणाम भी जारी किया जाएगा. मणिपुर में अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी कम थी, ऐसे में उनकी आपत्तियां भी कम होंगी, जिनका निस्तारण कुछ समय में किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार शाम 5 बजे के बाद नीट यूजी का परिणाम कभी भी जारी हो जाएगा.