दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET UG 2023 Result : जल्द खत्म होगा अभ्यर्थियों का इंतजार, कभी भी जारी हो सकता है रिजल्ट - Rajasthan Hindi News

नीट यूजी 2023 में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है. इनका इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. एनटीए की ओर से कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

NEET UG 2023 Results to be declared Soon
नीट यूजी 2023

By

Published : Jun 12, 2023, 4:27 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (नीट यूजी 2023) का आयोजन 7 मई को किया था. इसमें शामिल हुए लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. 12 जून के बाद कभी भी परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इस परीक्षा के लिए 20.89 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से परीक्षा में 97 फीसदी यानी करीबन 20.25 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. इन सभी अभ्यर्थियों को एमबीबीएस ऐडमिशन प्रोसेस के लिए नीट यूजी 2023 के परिणाम का इंतजार है.

जल्द जारी हो सकता है परिणाम : राजस्थान के कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि एनटीए ने मणिपुर के अभ्यर्थियों को रिकॉर्डेड रिस्पांस, ओएमआर स्कैन कॉपी और प्रोविजनल आंसर की पर सोमवार शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई गई. इन सभी आपत्तियों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक्सपर्ट निस्तारण करेंगे, जिसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. इसी के साथ नीट यूजी 2023 का परिणाम भी जारी किया जाएगा. मणिपुर में अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी कम थी, ऐसे में उनकी आपत्तियां भी कम होंगी, जिनका निस्तारण कुछ समय में किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार शाम 5 बजे के बाद नीट यूजी का परिणाम कभी भी जारी हो जाएगा.

पढ़ें. Medical Entrance Exam: इस साल भी दो बार आयोजित होगी NEET UG 2023 परीक्षा

मणिपुर की वजह से हुआ परिणाम लेट :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2023 को वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर आयोजित करती है. एक परीक्षा के जरिए ही देश की सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. वर्तमान में 695 एमबीबीएस के कॉलेजों में 106333 सीटें हैं, जिन पर नीट यूजी के परिणाम के आधार पर प्रवेश मिलेगा. मणिपुर में बिगड़े हालातों के चलते परीक्षा 7 मई को आयोजित नहीं हुई थी, जिसे 6 जून को आयोजित किया गया.

पारिजात मिश्रा ने बताया कि मणिपुर को छोड़कर शेष भारत और विश्व के परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों की रिकॉर्डेड रिस्पांस, ओएमआर स्कैन कॉपी और प्रोविजनल आंसर की 4 जून को जारी कर दी थी. इस आंसर की पर आपत्तियां भी मांग ली गई थी. साथ ही 6 जून को आयोजित हुई मणिपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद 11 जून को अभ्यर्थियों के रिकॉर्डेड रिस्पांस, ओएमआर, स्कैन कॉपी और प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. मणिपुर में परीक्षा देरी से होने के कारण फाइनल रिजल्ट और अन्य प्रक्रिया में देरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details