कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2023) की परीक्षा की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज जारी कर दिया है. ये दोनों ही जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जहां से विद्यार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और आंसर की (key) पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
विद्यार्थी आंसर की पर आपत्ति 6 जून रात 11:50 तक दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक आंसर की चैलेंज के लिए 200 रुपए नॉन रिफंडेबल है. वहीं रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट चैलेंज के भी 200 रुपए फीस देनी होगा. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अब उम्मीद है कि 10 जून के बाद कभी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2023 का परिणाम जारी कर सकती है. इस आंसर की पर आपत्ति के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. उसी के साथ नीट यूजी 2023 का परिणाम भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी करेगी.
इस तरह से दर्ज कराई जा सकती है आपत्ति :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की पर चैलेंज के लिए तरीका भी नोटिफिकेशन जारी करके बताया है. जिसमें नीट यूजी की ऑफिशल वेबसाइट पर आंसर की चैलेंज ऑप्शन पर जाना होगा. साथ ही एग्जाम के दौरान विद्यार्थियों को मिले एग्जाम पेपर के कोड के अनुसार बुकलेट ओपन करनी होगी. एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ उन्हें लॉग-इन यहां पर करना होगा. इसके बाद फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी व जूलॉजी के सभी प्रश्न सीरीज के अनुसार आ जाएंगे. उन्हें जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करानी है उस पर क्लिक करना होगा. विद्यार्थी को आपत्ति को चैलेंज करने के लिए सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे. इसके बाद आपत्ति को सेव कर फीस डिपॉजिट करनी होगी. यह भी फीस ऑनलाइन डेबिट- क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकेगी.
पढ़ें Special : MBBS की दोगुनी सीट के साथ ढाई गुना बढ़ा कॉम्पिटिशन, NEET UG में अब एक सीट पर 20 दावेदार
इस तरह से चैलेंज होगी ओएमआर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट : पारिजात मिश्रा ने बताया कि ओएमआर स्कैन कॉपी ईमेल के जरिए विद्यार्थियों को भेजी गई है. जबकि रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. ओएमआर स्कैन कॉपी व रिकॉर्डेड रिस्पांस सीट में अंतर लगने पर विद्यार्थी को आपत्ति दर्ज करानी होगी. इस आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यार्थियों को नीट यूजी की ऑफिशल वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉग-इन करना पड़ेगा. उसके बाद ओएमआर चैलेंज पर जाना है. जिस प्रश्न पर उनका चैलेंज है, वही प्रश्न नजर आएंगे. इसके बाद जिस प्रश्न पर विद्यार्थी को ओएमआर और रिकॉर्डेड रिस्पांस में अंतर नजर आ रहा है, उस पर आपत्ति दर्ज करानी है. इसकी फीस भी आंसर की चैलेंज की तरह ही डिपॉजिट करानी होगी.