श्रीनगर : एक उल्लेखनीय उपलब्धि में, पुलवामा के एक छात्र अब्दुल बासित ने मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित जम्मू-कश्मीर में NEET UG-2023 प्रवेश परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. राष्ट्रीय स्तर की नीट परीक्षा में अब्दुल बासित को 113वीं रैंक मिली है. अब्दुल पुलवामा जिले के चिवा कबीले से ताल्लुक रखते हैं.इस तरह पुलवामा जिले के युवाओं ने दूसरी बार पुलवामा जिले का नाम रौशन किया है.
इससे पहले 2020 में बासित बिलाल ने नीट परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. इस तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर जिले के युवाओं ने साबित कर दिया है कि पुलवामा जिला वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर है. बासित ने इस संबंध में बात करते हुए कहा कि वह चार साल से नीट की तैयारी कर रहा था. उसने कहा, कि मैंने 9वीं कक्षा से ही कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी. बासित के 720 में से 705 अंकों के असाधारण स्कोर ने उन्हें जम्मू-कश्मीर में प्रथम रैंक पर खड़ा कर दिया.
बासित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी अटूट प्रतिबद्धता और निरंतरता को दिया है. उन्होंने अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया. बासित ने कहा कि शिक्षकों के मार्ग दर्शन के साथ-साथ कड़ी मेहनत और निरंतरता मेरे लिए सफलता का मंत्र रहे. प्रभावशाली रूप से, बासित ने अपने पहले ही प्रयास में NEET परीक्षा पास कर ली.