नई दिल्ली : NEET (UG) -2021 के फेज 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की कि फेज 2 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही आवेदनपत्र के पहले चरण के विवरण को संशोधित भी इस प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं. इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है.
NTA की ओर से जारी बयान के अनुसार, उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त करने के बाद NTA ने यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की है. 26 अक्टूबर के रात 11.50 बजे तक यह खुली रहेगी.
एनटीए ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने विवरण को सही करने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है. यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए भी उपलब्ध है जिन्होंने पहले कुछ विशेष क्षेत्रों में एक बार सुधार किया है.