दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET (UG)-2021: फेज-2 ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तारीख 26 अक्टूबर

NTA की ओर से जारी बयान के अनुसार, उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त करने के बाद NTA ने यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की है. 26 अक्टूबर के रात 11.50 बजे तक यह खुली रहेगी.

NEET (UG)-2021
NEET (UG)-2021

By

Published : Oct 22, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली : NEET (UG) -2021 के फेज 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency-NTA) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की कि फेज 2 ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही आवेदनपत्र के पहले चरण के विवरण को संशोधित भी इस प्रक्रिया के तहत कर सकते हैं. इस प्रक्रिया की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है.

NTA की ओर से जारी बयान के अनुसार, उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त करने के बाद NTA ने यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की है. 26 अक्टूबर के रात 11.50 बजे तक यह खुली रहेगी.

एनटीए ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने विवरण को सही करने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है. यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए भी उपलब्ध है जिन्होंने पहले कुछ विशेष क्षेत्रों में एक बार सुधार किया है.

पढ़ें :SC ने नीट परीक्षा में कथित अनियमितता पर रिपोर्ट तलब करने के लिये दायर याचिका खारिज की

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने पंजीकृत ई-मेल की जांच नियमित करते रहें, क्रॉस-चेक करें और सत्यापित करें. साथ ही सुनिश्चित करें कि पंजीकृत ई-मेल उनका अपना ई-मेल होना चाहिए. इस ई-मेल पर NTA स्कोरकार्ड की स्कैन कॉपी पर भेजेगा.

यदि किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने में मुश्किल हो तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details