दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET-PG EXAM : नीट-पीजी परीक्षा पांच मार्च को होगी : स्वास्थ्य मंत्री - Mandaviya neet pg exam

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस साल पांच मार्च को नीट-पीजी की परीक्षा होगी. छात्रों का एक समूह इस परीक्षा को स्थगित करने की अपील कर रहा था. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों को मानने से इनकार कर दिया.

mandaviya
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

By

Published : Feb 10, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (नीट-पीजी 2023) 5 मार्च को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लोकसभा में ये बयान दिया. मंडाविया ने कहा कि नीट पीजी 2023 को स्थगित नहीं करने का फैसला कोविड-19 के कारण परीक्षा और काउंसलिंग प्रक्रिया में और देरी से बचने के लिए प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए लिया गया है. मंत्री कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कहा, कोविड-19 के कारण होने वाली देरी को रोकना महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया है कि परीक्षा को पुनर्निर्धारित क्यों नहीं किया जाएगा. यदि मैं देरी करता रहा तो ऐसी स्थिति आ जायेगी. इसे ठीक करना और समय पर प्रवेश परीक्षा कराना अति आवश्यक है.

यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी परीक्षा देने से छूट न जाए, मंत्रालय ने उन सभी एमबीबीएस छात्रों के लिए कट-ऑफ तारीख बढ़ा दी है, जिन्होंने अभी तक अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है. सरकार ने हाल ही में इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख को बढ़ाकर 11 अगस्त, 2023 कर दिया है ताकि देश भर में कोई भी छात्र परीक्षा में बैठने के लिए अपात्र नहीं हो. दूसरी बात, छात्रों को पांच महीने पहले सूचित किया गया था कि नीट पीजी परीक्षा 2023 में 5 मार्च को आयोजित की जाएगी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा.

आपको बता दें कि कुछ अभ्यर्थी और चिकित्सक अपनी इंटर्नशिप पूरी होने में देरी का हवाला देते हुए नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. मांडविया ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने उनसे मिलकर भी इस बाबत बात की थी और मंत्री ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और समझाया. कुछ डॉक्टरों समेत नीट-पीजी के कुछ अभ्यर्थियों ने मंगलवार को परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हुए यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें :Ola ने नया ई-स्कूटर लॉन्च किया, बुकिंग चालू, जल्द ही डिलीवरी शुरू

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details