नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) नहीं टालने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है. बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा 12 सितंबर को होनी है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को NEET-UG परीक्षा को टालने से इनकार कर दिया था.
थरूर ने ट्वीट किया, नीट परीक्षा हमारी सरकार की नाकामी दर्शाती है कि वास्तविक चिंताओं के प्रति कितनी सजग है. समय पर उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र नहीं जारी किए गए. उम्मीदवार जिन शहरों में रहते हैं, वहां परीक्षा केंद्र की सुविधा प्रदान नहीं करना सरकार की विफलता है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की इस विफतला के कारण उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अनावश्यक और जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारे कोविड योद्धाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करना क्या शर्म की बात नहीं है!
बता दें कि कुछ उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 को टालने की मांग की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार करते हुए कहा था, 'परीक्षा की तारीख बदलना बहुत ही अनुचति होगा क्योंकि नीट एक बहुत व्यापक पैमाने पर होने वाली परीक्षा है. यह राज्यवार नहीं होती, यह देशभर में होने वाली परीक्षा है.'