नई दिल्ली : देश भर में रविवार काे मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा हुई. देश भर के 3800 से अधिक केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार शामिल हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच 85 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए.