कोटा.शहर के लैंड मार्क इलाके में एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. कोचिंग छात्र के रूम से एक सुसाइड नोट में मिला है, जिसमें पढ़ाई का दबाव और तनाव की बात लिखी है. छात्र नीट यूजी की तैयारी करने के लिए साल पहले बिहार से कोटा में आया था. हाल ही में उसने परीक्षा भी दी थी. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया करवाई जाएगी. साथ ही छात्र के रूम को भी सील कर दिया गया है.
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र पटना बिहार का रहने वाला नवलेश कुमार है. वह बीते 1 साल से कोटा में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में जुटा हुआ था. छात्र एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था. वहां रहने वाले अन्य छात्रों ने उसके दरवाजा नहीं खोलने की सूचना दी. जिसके बाद आज देखा तब उसके आत्महत्या करने की बात सामने आई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पढ़ाई का दबाव और तनाव होने की बात लिखी है.