कोटा.राजस्थान के कोटा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है. नीट यूजी की तैयारी करने आई उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या की कोशिश की. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. विज्ञान नगर थाने के एएसआई राजेंद्र चौधरी ने बताया कि फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया है.
सड़क पर उल्टी कर रही थी छात्रा : एएसआई राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि 17 वर्षीय प्रियम सिंह भर्ती हुई है. उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. मौके पर कोचिंग संस्थान के लोग भी पहुंचे थे. जब उन्होंने घटनाक्रम के बारे में पड़ताल की, तब पता चला कि अन्य छात्रा सड़क पर उल्टी करती हुई मिली थी. उसके साथियों ने प्रियम को हॉस्पिटल पहुंचाया था, जहां पर इसे भर्ती करवा दिया था. उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.