दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल निवासी छात्र के सुसाइड का मामला, कोटा पहुंचे पिता ने आत्महत्या पर जताई आशंका, कही ये बात - Rajasthan Hindi news

Suicide in Kota, कोटा में पश्चिम बंगाल निवासी छात्र के सुसाइड मामले में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान छात्र के पिता ने सुसाइड पर आशंका जताई है. वहीं, जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने संस्थान को नोटिस दिया है.

West Bengal Based Student dies by Suicide in Kota, Neet Aspirant dies by Suicide in Kota
सुसाइड करने वाले छात्र के पिता पहुंचे कोटा.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:45 PM IST

कोटा.मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने कोटा आए पश्चिम बंगाल के विद्यार्थी फोरिद हुसैन के आत्महत्या के मामले पर पिता ने आशंका जताई है. मृतक छात्र के पिता कमलाउद्दीन ने बताया कि 27 नवंबर को ही बेटे से बात हुई थी, इसके अगले दिन घटना की खबर मिली. वहीं, जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने कोचिंग संस्थान को नोटिस दिया है. कोचिंग संस्थान पर प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना का आरोप लगा है.

पाई-पाई जोड़कर भेजा था :बता दें कि फोरिद हुसैन ने 27 नवंबर को सुसाइड कर लिया था. फोरिद के परिजनों के पहुंचने के बाद बुधवार को दादाबाड़ी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया है. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. छात्र के पिता कमलाउद्दीन ने सुसाइड के बात पर आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी. वह अपनी मां से बात करता था. 27 नवंबर को भी उसकी मां से बात हुई.

दोस्तों से कहता था- मन नहीं लग रहा :वहीं, मकान मालिक गफूर खान का कहना है कि फोरिद हुसैन अप्रैल महीने से उनके घर में किराए से रह रहा था. करीब 3 महीने पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. चिकित्सकों ने उसे किडनी स्टोन की बात कही थी. इसके बाद दवाई से वह सही हो गया था. मकान मालिक का यह भी कहना है कि फोरिद अपने दोस्तों से कहता था कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है. पढ़ाई उसे समझ नहीं आ रही.

ऐसी कोई बात नहीं थी. वो अपनी मां से भी बात करता था. 27 नवंबर को भी उसकी मां से बात हुई थी. एक-एक पाई जोड़कर कोटा में कोचिंग के लिए अपने बच्चे को भेजा था. : मृतक छात्र के पिता

पढ़ें. राजस्थान के कोटा में फिर सुसाइड, पश्चिम बंगाल के छात्र ने दी जान

कोचिंग संस्थान को जारी किया नोटिस :फोरिद बीते एक साल से कोटा में रह रहा था. वह मोशन कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था. इस मामले में जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने संस्थान को नोटिस दिया है. कोचिंग संस्थान पर जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना का आरोप लगा है. जिला प्रशासन के अनुसार छात्र बीते 15 दिन से अवसाद में था, लेकिन इसकी जानकारी जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचाई गई. इस संबंध में पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट 3 दिन में मांगी गई है.

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details