कोटा.मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने कोटा आए पश्चिम बंगाल के विद्यार्थी फोरिद हुसैन के आत्महत्या के मामले पर पिता ने आशंका जताई है. मृतक छात्र के पिता कमलाउद्दीन ने बताया कि 27 नवंबर को ही बेटे से बात हुई थी, इसके अगले दिन घटना की खबर मिली. वहीं, जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद मीणा ने कोचिंग संस्थान को नोटिस दिया है. कोचिंग संस्थान पर प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन की अवहेलना का आरोप लगा है.
पाई-पाई जोड़कर भेजा था :बता दें कि फोरिद हुसैन ने 27 नवंबर को सुसाइड कर लिया था. फोरिद के परिजनों के पहुंचने के बाद बुधवार को दादाबाड़ी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया है. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. छात्र के पिता कमलाउद्दीन ने सुसाइड के बात पर आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी. वह अपनी मां से बात करता था. 27 नवंबर को भी उसकी मां से बात हुई.
दोस्तों से कहता था- मन नहीं लग रहा :वहीं, मकान मालिक गफूर खान का कहना है कि फोरिद हुसैन अप्रैल महीने से उनके घर में किराए से रह रहा था. करीब 3 महीने पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. चिकित्सकों ने उसे किडनी स्टोन की बात कही थी. इसके बाद दवाई से वह सही हो गया था. मकान मालिक का यह भी कहना है कि फोरिद अपने दोस्तों से कहता था कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है. पढ़ाई उसे समझ नहीं आ रही.