नई दिल्ली/कोटा : तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में 99.99 परसेंटाइल स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. मंगलवार को नतीजे जारी किए गए. 20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 1.39 लाख, इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र देश के दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्य हैं, जबकि राजस्थान भी जनसंख्या के मामले में शीर्ष दस में आता है.
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के स्टूडेंट ने किया टॉप :नीट यूजी 2023 में भी परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड बना है, जिसमें 2 अभ्यर्थियों के 720 में से 720 अंक हैं. इसी के चलते संयुक्त रूप से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के विद्यार्थी पहली रैंक पर रहे हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर तमिलनाडु के कौस्तव रहे हैं, चौथे स्थान पर पंजाब की प्रांजल अग्रवाल, पांचवें स्थान पर कर्नाटक के ध्रुव अडवाणी, छठे पर तमिलनाडु के सूर्या सिद्धार्थ एन, सातवें पर महाराष्ट्र के श्रीनिकेत रवि, 8वें पर ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी, नौवें पर तमिलनाडु के वरुण और 10वें स्थान पर राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल रहे हैं.
7 मई को हुई थी परीक्षा :NTA ने 7 मई को भारत के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित 4,097 केंद्रों पर राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (UG) आयोजित की थी.
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'परीक्षा में अनुचित व्यवहार का उपयोग करते हुए सात उम्मीदवारों की पहचान की गई और उन पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई.'
13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा :परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी.
विदेश में भी आयोजित हुई थी परीक्षा :यह परीक्षा भारत के बाहर अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर के साथ-साथ दुबई और कुवैत सिटी में भी आयोजित की गई थी.