दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NEET UG Result 2022 : आज होगा रिजल्ट जारी - नीट यूजी 2022 न्यूज़

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 का रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है. एनटीए शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर आज जारी किए जाएंगे.

नीट यूजी 2022
नीट यूजी 2022

By

Published : Sep 7, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG, 2022 का रिजल्ट आज जारी करने जा रहा है. एनटीए शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी 2022 के लिए स्कोर कार्ड वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आधिकारिक तौर पर आज जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए यहां डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी. करीबन 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था.

एनटीए के मुताबिक, नीट यूजी में 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे. मेडिकल प्रवेश परीक्षा भारत के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एनटीए ने 31 अगस्त को सभी कोड के लिए नीट की आधिकारिक आंसर की जारी की थी. कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर के खिलाफ चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को दो सितंबर तक का समय दिया गया था.

नीट 2022 रिजल्ट चेक करने में अगर कोई दिक्कत आती है, तो हेल्पलाइन नंबर- 011-69227700, 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं. ईमेल आईडी- neet@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details