नई दिल्ली :बुल्ली बाई (bulli bai) मामले में स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया नीरज बेहद ही शातिर है. मुम्बई पुलिस द्वारा इस मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद वह ट्विटर पर मुम्बई पुलिस को चुनौती दे रहा था. वह दावा कर रहा था कि उन्होंने फर्जी लोगों को गिरफ्तार किया है. बुल्ली बाई (bulli bai) के पीछे का मास्टरमाइंड वह है, लेकिन पुलिस उसे पकड़ने की जगह केवल ट्वीट को आगे बढ़ाने वालों को गिरफ्तार कर रही है.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सतेज. डी. पाटील की तरफ से 4 जनवरी की रात लगभग 8.30 बजे ट्वीट कर यह बताया गया कि पुलिस ने 21 वर्षीय युवक को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उनके इस ट्वीट पर आरोपी नीरज ने एक ट्विटर हैंडल से यह लिख कर जवाब दिया था कि उन्होंने गलत शख्स को पकड़ा है. बुल्ली बाई ऐप का क्रिएटर वह युवक नहीं है जिसे गिरफ्तार किया गया है. इसका क्रिएटर वह खुद है. जिन दो लोगों को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, वह पूरी तरीके से गलत हैं. वहीं, मुंबई पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई गिरफ्तारी की जानकारी पर भी आरोपी नीरज ने ट्वीट कर लिखा था कि इस पूरे प्रकरण में केवल एक ही शख्स शामिल है जो वह खुद है. इस अकाउंट के फॉलोअर को उनके द्वारा गिरफ्तार किया गया है जो पूरी तरीके से गलत है.