टोक्यो/नई दिल्ली :ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपनी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को दिग्गज धावक स्वर्गीय मिल्खा सिंह को समर्पित किया. नीरज की तरफ से मिले इस सम्मान से मिल्खा सिंह के पुत्र और स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह भावुक हो गए और उन्होंने तहेदिल से उनका आभार व्यक्त किया.
भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चोपड़ा ने कहा कि मिल्खा सिंह स्टेडियम में राष्ट्रगान सुनना चाहते थे. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनका सपना पूरा हो गया. जीव ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि पिताजी वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे. एथलेटिक्स में पहले स्वर्ण पदक से उनका सपना आखिर सच हुआ.