दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता - Bajrang Punia gets bronze medal

नीरज चोपड़ा ने पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है.

Neeraj Chopra
Neeraj Chopra

By

Published : Aug 7, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 6:13 PM IST

हैदराबाद :भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है.

टोक्यो में शनिवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम रहा. कुश्ती में बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के कुछ ही देर बाद नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी आई. जैवलीन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह इतिहास रचा.

टोक्यो में ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले अभिनव विंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. ट्रैक एंड फील्ड कैटिगरी में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है. अभी तक ओलंपिक आयोजन में भारत को 9 गोल्ड मेडल मिले हैं. इनमें से 8 ग्रुप इवेंट हॉकी में मिले हैं.

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर 1997 को एक किसान परिवार में हुआ था. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के पासआउट नीरज ने एथलेटिक्स को ज्वॉइन करने का मकसद दिलचस्प है. वह अपना वजन कम करने के लिए इस फील्ड में उतरे थे. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक के लिए जर्मनी के बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट क्लाउस बार्तोनित्ज से ट्रेनिंग ली है

नीरज की कामयाबी का सफर

2016 : पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता

2017 : नीरज ने 85.23 मीटर थ्रो कर एशियन एथलेक्टिस चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया

2018 : एशियाड में 88.06 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था

2021: इंडियन ग्रांड प्रिक्स में रज ने 88.07 मीटर का थ्रो कर अपने रेकॉर्ड को तोड़ा था

2021 : टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली थी. आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खंड़रा गांव के रहने वाले हैं. ओलंपिक मुकाबले से पहले ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने नीरज चोपड़ा के परिजनों से बात की थी. नीरज चोपड़ा के परिजन शुरू से ही अपने बेटे के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त थे, उस समय नीरज के चाचा भीम चोपड़ा का कहना था कि नीरज चोपड़ा हमेशा से ही अपने खेल को लेकर गंभीर रहा है.

वहीं नीरज की छोटी बहन नैनसी को भरोसा था कि उसका भाई इस बार ओलंपिक में गोल्ड पर कब्जा करेगा और पूरे देश को गर्व महसूस करवाएगा और वे अपने परिवार वालों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं.

पढ़ेंःशाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

Last Updated : Aug 7, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details