दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बड़ी खबर: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, Corona Test निगेटिव

टोक्यो ओलिंपिक में भारत को एथलेटिक्स का पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को तेज बुखार हुआ है.

Neeraj Chopra  corona test negative  Neeraj Chopra corona test negative  तेज बुखार से पीड़ित नीरज चोपड़ा  कोरोना निगेटिव   नीरज चोपड़ा को तेज बुखार  ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा

By

Published : Aug 14, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है. डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोविड टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे.

आईएएनएस से बात करते हुए नीरज के एक करीबी ने बताया, एथलीट अब स्वस्थ हो रहे हैं.

करीबी ने कहा, कल तक उनका तापमान 103 डिग्री था. लेकिन अब वह बेहतर हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

यह भी पढ़ें:विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी सिनसिनाटी टूर्नामेंट के लिए तैयार

डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा, जिसके कारण वह बीमार पड़े.

उन्होंने कहा, नीरज शायद आज शाम को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं, वह सीधे यहां पहुंचेंगे. अन्य खिलाड़ी फिलहाल अशोका होटल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details