विरुधुनगर :एथलीट नीरज चाेपड़ा की जीत का जश्न पूरे देश में चल रहा है. नीरज चाेपड़ा और उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें और उनके संघर्ष की कहानियां राेज सामने आ रही हैं.
इसी क्रम में एक नया अध्याय जाेड़ा है तमिलनाडु के एक सुनार ने. जी हां, तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के राजपलायम के रहने वाले सुनार (Goldsmith) समुथिरकानी ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की भाला फेंकने वाली मूर्ति साेने की बनाई है.
समुथिरकानी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण जीतने की उपलब्धि के सम्मान में इसे बनाया है. इसे 0.480 मिलीग्राम का बनाया गया है.