दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

120 साल बाद भारत को ट्रैक एंड फील्ड में मिला गोल्ड, नीरज चोपड़ा बने पहले एथलीट

हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) ने ओलंपिक में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा 120 साल बाद ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

Neeraj
Neeraj

By

Published : Aug 7, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 7:14 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. वो टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा से पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है.

बता दें कि, नीरज चोपड़ा से पहले नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pitchard) ने 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था. उस समय उन्होंने ओलिंपिक खेलों में भारत की ओर से हिस्सा लिया था. यानी की 120 साल बाद अब नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड दिलाया है. यहां पर ये भी बता दें कि भारत के लिए आखिरी गोल्ड 2008 बीजिंग ओलिंपिक में भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने जीता था.

पढ़ें :Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 24 दिसंबर,1997 को खंडरा गांव में हुआ था. उन्होंने साउथ अफ्रीका में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर कर ओलंपिक क्वालीफाई किया था. उस वक्त नीरज ने 87.86 मीटर दूर भाला फेंका था.

नीरज चोपड़ा इससे पहले 2016 में अंडर 20 रिकॉर्ड के साथ चैंपियनशिप का खिताब, 2018 में कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक, 27 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. नीरज 25 सितंबर 2018 को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं.

Last Updated : Aug 7, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details