अमरावती : सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नीलम साहनी को आंध्र प्रदेश का अगला राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) नियुक्त किया गया है. राज्य सरकार ने रविवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की.
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अधिसूचना में कहा, साहनी पदभार ग्रहण करने की तारीख से पांच साल तक पद पर बनी रहेंगी. इसमें कहा गया है कि यह नियुक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 के अनुसार की गई है.
पढ़ें-वायु सेना की बढ़ेगी ताकत, एक महीने के भीतर शामिल होंगे 10 राफेल जेट
1984 बैच की आईएएस अधिकारी साहनी 31 दिसंबर 2020 को राज्य की मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं. वह वर्तमान एसईसी एन रमेश कुमार की जगह लेंगी, जिनका पांच साल का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो जाएगा.
राज्य सरकार ने शनिवार को मुख्यमंत्री की प्रधान सलाहकार के रूप में साहनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. साहनी को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद एक जनवरी को प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया था.