नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि कश्मीर के जिस सत्य को दबाने की कोशिश की गई थी, वह सच द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म में दिखाया गया है. भाजपा संसदीय दल की बैठक (Meeting of BJP parliamentary committee) में इस फिल्म का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस फिल्म में कश्मीर का सच दिखाया गया है और सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए.
भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए ताकि सत्य सामने आ सके. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की वकालत करने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है और इसके खिलाफ मुहिम चला रही है, षड्यंत्र रच रहे हैं. उन्होंने ऐसे समय में लोगों से सच का साथ देने की भी अपील की.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिश की गई, जो इस फिल्म के जरिए अब बाहर आया है. प्रधानमंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि देश में सत्य को दबाने के लिए किस तरह से एक इकोसिस्टम काम करता है.