दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महामारी और आतंकवाद पर जयशंकर ने कही अहम बात - Foreign Ministers statement on climate change

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये दुनिया भर में मौजूद क्षमताओं का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की जरूरत है.

महामारी
महामारी

By

Published : Jun 30, 2021, 7:26 PM IST

नई दिल्ली :जयशंकर ने कहा कि हमारे समय का विरोधाभास यह है कि वास्तविक समस्या वैश्विक प्रकृति की है, लेकिन हमारी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय स्वरूप की है. जलवायु परिवर्तन (Climate change) वैश्विक समस्या है, आतंकवाद वैश्विक समस्या है, महामारी वैश्विक समस्या है लेकिन इस पर हमारी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय स्वरूप की है.

इंडिया ग्लोबल फोरम (India Global Forum) को डिजिटल माध्यम से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर (Former British Prime Minister Tony Blair) के साथ संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि कोई भी स्वयं टीका नहीं बना सकता है. अगर दुनिया साथ आए तब हम टीके के उत्पादन को काफी बढ़ा सकते हैं.

आपकाे बता दें कि आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और महामारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिये भारत लगातार एकजुट वैश्विक पहल की मांग करता रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-ढाई वर्षों पर नजर डालें तो यह बात सामने आयेगी. विदेश मंत्री ने कहा कि किस देश ने राष्ट्रीय स्तर के दायरे में बात नहीं की? जब तक हम इससे आगे नहीं बढ़ेंगे और अंतरराष्ट्रीय समन्वय एवं गठजोड़ की दिशा में नहीं सोचेंगे तब तक हम इस स्थिति से नहीं उबर सकेंगे.


इसे भी पढ़ें :भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए ₹ 19 हजार करोड़ के आवंटन को मंजूरी मिली
अपनी टिप्पणी में जयशंकर ने बड़े पैमाने पर रोजगार नुकसान, आर्थिक दबाव और लोगों की जीवनशैली में बदलाव के लिये मजबूर होने की स्थिति समेत महामारी के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में चर्चा की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details