नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एकीकृत रणनीति (unified-strategy) बनाने का आह्वान किया. गुरुवार शाम को हुई एक बैठक के दौरान, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एकीकृत रणनीति की आवश्यकता दोहराई.
बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिवों ने भाग लिया. बैठक में दिल्ली एनसीआर में कोविड-19 की स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई.
भल्ला ने कहा कि ओमीक्रोन वैरिएंट अत्यधिक फैलनेवाला होने के कारण, मामलों में किसी भी उछाल से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए और इसे नियंत्रित करने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए.