मुंबई :शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई ने विशेष अदालत से 14 दिन का समय मांगा (CBI sought 14-day time from a Special court) है. इंद्राणी का आवेदन, जिसमें उसने दावा किया था कि उनकी बेटी शीना बोरा जिंदा है (Mukerjea claims Sheena is alive) और इस वक्त कश्मीर में है.
इसको लेकर सीबीआई को चिट्ठी भी लिखी की गई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को स्वीकार कर लिया था. जिसमें कहा गया था कि एक महिला ने कश्मीर में बोरा से मुलाकात की थी. कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.