दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा: अभी तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, मौसम कर रहा चुनौतियां खड़ी - Kedarnath Dham Registration

चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर चुके हैं. आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताते चलें कि वर्तमान में चारों धामों में रोजाना करीब 40 हजार तीर्थयात्री आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 1:54 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड): इस बार चारधाम यात्रा में मौसम की दुश्वारियों के बाद भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. चारधाम में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं राज्य पर्यटन विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ यात्रा के लिए रोजाना रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 30 हजार से ज्यादा पहुंच गया है. वर्तमान में चारों धामों में रोजाना करीब 40 हजार तीर्थयात्री आ रहे हैं.

गौर हो कि बीते दिन मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए 25 मई तक नए रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 मई से फिर से शुरू कर दी जाएगी. वहीं पूर्व में रजिस्ट्रेशन कर चुके श्रद्धालु केदारनाथ की यात्रा पर जा सकते हैं. वहीं चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद प्रशासन पवित्र हेमकुंड साहिब की यात्रा में जुट गया है. लेकिन इस बार हेमकुंड साहिब में मौसम को देखते हुए यात्रियों की संख्या सीमित रखी गई है.वहीं बीमार लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को प्रशासन के अगले आदेश का इंतजार करना पड़ेगा.
पढ़ें-मौसम ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ धाम में नए रजिस्ट्रेशनों पर 25 मई तक लगी रोक

बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान इस बार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बताते चलें कि यमुनोत्री धाम में अभी तक 167928 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं गंगोत्री धाम में अभी तक 184512 श्रद्धालु और केदारनाथ धाम में 311576 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं बदरीनाथ धाम में अभी तक 226051 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.वहीं चारों धामों में 15 मई तक कुल 890067 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details