नई दिल्ली:भारत के ग्रामीण इलाकों में पिछले ढाई वर्षों में नल से घरों में पानी पहुंचाने का दायरा काफी बढ़ा है. इस दौरान यह आंकड़ा 17 प्रतिशत से बढ़कर 47% से अधिक हो गया है. इस तरह नल का पानी प्राप्त करने वाले ग्रामीण परिवारों की संख्या 9 करोड़ से अधिक पहुंच गई है. यह जानकारी सरकार ने दी है.
राज्य सभा में एक प्रश्न के उत्तर में, जल शक्ति राज्य मंत्री, प्रह्लाद सिंह पटेल ने सदस्यों को बताया कि देश में 18.93 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से लगभग आधे, 9.16 करोड़ ग्रामीण परिवार तक नल से पानी पहुंचायी जाती है, जो कुल ग्रामीण परिवारों का 47.42% है. भारत सरकार ने अगस्त, 2019 से राज्यों के साथ साझेदारी में जल जीवन मिशन (JJM) - हर घर जल योजना को लागू की है, ताकि 2024 तक देश के हर ग्रामीण घर में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन गुणवत्तापूर्ण (बीआईएस: 10500) जल नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.
केंद्र सरकार योजना के कुल परिव्यय का लगभग 58% वहन करेगी. केंद्र सरकार कुल 3.60 लाख करोड़ रुपये में से 2.08 लाख करोड़ रुपये देगी, जबकि बाकी हिस्सा राज्यों द्वारा वहन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत राज्यों के साथ साझेदारी में, केंद्र ने देश में जल आपूर्ति और स्वच्छता प्रणाली में सुधार पर 8 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है.
19 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पानी