नई दिल्ली :देश में कम से कम 17,72,889 लोग बेघर हैं (Nearly 18 lakh people homeless in country), जिनमें से 9,38,348 शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि 8,34,541 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. सरकार ने भारत की जनगणना 2011 का हवाला देते हुए राज्यसभा में ये जानकारी दी है.
केंद्रीय शहरी और आवास मामलों के मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने सांसद पी. वी. अब्दुल वहाब के एक प्रश्न के जवाब में ये जानकारी साझा की, जिसमें पूछा गया था कि क्या सरकार ने हाल के दिनों में देश में बेघर लोगों पर कोई अध्ययन किया है और क्या सरकार के पास बेघर लोगों का कोई डेटा है.
केंद्रीय मंत्री ने भारत की जनगणना 2011 का हवाला देते हुए देश के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अनुसार बेघर लोगों का डेटा प्रदान किया. लेकिन 2019 के बाद से बेघर लोगों की संख्या में वृद्धि या कमी पर डेटा उपलब्ध नहीं है. क्या यह सच है कि COVID-19 के बाद बेघर लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है.