नयी दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को शनिवार देर रात ‘हैक’ कर लिया गया और रविवार शाम तक इसे पूरी तरह बहाल कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों ने इसे बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के ट्विटर हैंडल से शनिवार रात कुछ संदेश पोस्ट किए गए थे और उस पर पहले से ही जारी संदेश दिख नहीं रहे थे.
पढ़ें: प्रियंका गांधी बोलीं- मेरे बच्चों के Instagram भी हैक कर रहे हैं