दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NDRF's Romeo and Julie: NDRF के रोमियो और जूली ने बचाई 6 साल के बच्ची का जान - एनडीआरएफ के रोमियो और जूली

भारत की एनडीआफ टीम ने रोमियो और जूली की मदद से छह साल की एक बच्ची बेरेन को बचाया है. रोमियो और जूली एनडीआरएफ टीम के डॉग स्क्वॉड के हिस्सा हैं.

NDRF's Romeo and Julie
एनडीआरएफ के रोमियो और जूली

By

Published : Feb 13, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 12:28 PM IST

नूरदागी (तुर्की):तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,000 पार हो गई है. बचाव के प्रयास लगातार जारी हैं. इस बीच भारत की एनडीआरएफ टीम ने चमत्कारिक रूप से छह साल की एक बच्ची बेरेन को बचाया है. इस साहस भरे काम में रोमियो और जूली ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रोमियो और जूली एनडीआरएफ टीम के डॉग स्क्वॉड के हिस्सा हैं.

कांस्टेबल डॉग हैंडलर कुंदन कुमार ने बताया कि 'हमें जूली ने संकेत दिया कि लाइव विक्टिम है. इसके बाद हमने दूसरे कुत्ते रोमियो से भी चेक करवाया, जब उसने भी संकेत दिया तो हम वहां गए और बेरेन को बचाया. उन्होंने कहा कि जहां मशीनें फेल हो रही हैं, वहां रोमियो और जूली मदद कर रहे हैं.

रोमियो और जूली.

कुंदन कुमार ने बताया कि टनों मलबे के नीचे छोटी बच्ची के ठिकाने का पता लगाने में डॉग स्क्वायड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी मदद के बिना बच्ची की जान नहीं बच सकती थी.

ये भी पढ़ें-Turkey Syria Earthquake death toll: तुर्की सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34000 के पार

उन्होंने बताया कि हमारे पास मलबे में फंसे एक जीवित व्यक्ति के बारे में एक सुराग था लेकिन जब उन्होंने जूली को मलबे के अंदर जाने के लिए कहा तो वह अंदर गई और भौंकने लगी, जो एक संकेत था कि मलबे में कोई जीवित व्यक्ति फंसा है.

बता दें, नूरदगी में एक छह मंजिला इमारत ढह गई और मलबे में तब्दील हो गई है, जहां एनडीआरएफ की टीम खोज और बचाव अभियान चला रही है. स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ को मलबे के अंदर जीवित व्यक्तियों के बारे में सूचित किया, जिसके बाद जूली और रोमियो को जीवित पीड़ितों का पता लगाने का काम सौंपा गया था, जिसमें वे सफल हुए हैं.

Last Updated : Feb 13, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details