नूरदागी (तुर्की):तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34,000 पार हो गई है. बचाव के प्रयास लगातार जारी हैं. इस बीच भारत की एनडीआरएफ टीम ने चमत्कारिक रूप से छह साल की एक बच्ची बेरेन को बचाया है. इस साहस भरे काम में रोमियो और जूली ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रोमियो और जूली एनडीआरएफ टीम के डॉग स्क्वॉड के हिस्सा हैं.
कांस्टेबल डॉग हैंडलर कुंदन कुमार ने बताया कि 'हमें जूली ने संकेत दिया कि लाइव विक्टिम है. इसके बाद हमने दूसरे कुत्ते रोमियो से भी चेक करवाया, जब उसने भी संकेत दिया तो हम वहां गए और बेरेन को बचाया. उन्होंने कहा कि जहां मशीनें फेल हो रही हैं, वहां रोमियो और जूली मदद कर रहे हैं.
कुंदन कुमार ने बताया कि टनों मलबे के नीचे छोटी बच्ची के ठिकाने का पता लगाने में डॉग स्क्वायड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी मदद के बिना बच्ची की जान नहीं बच सकती थी.