नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Foreign Minister Sergei Lavrov) और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु छह दिसंबर को दोनों देशों के बीच टू प्लस टू(2+2) मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत आएंगे. रूसी दूतावास ने यह जानकारी दी.
रूस के विदेश मंत्री लावरोव और शोइगु विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक करेंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) के भी 6 दिसंबर के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता करने के लिए भारत आने की संभावना है.
दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि 6 दिसंबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्षों एस जयशंकर और राजनाथ सिंह के साथ वार्ता करेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मंत्री एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और अफगानिस्तान तथा सीरिया के घटनाक्रम सहित प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे. रूस हिंद-प्रशांत को एशिया-प्रशांत के रूप में संदर्भित करता है.