नई दिल्ली:पांच राज्यों के एक्जिट पोल (exit polls of five states) पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि हमने कहा है कि एनडीए सरकार यूपी में सत्ता में लौटेगी और एग्जिट पोल भी उसी दिशा में निर्देशित कर रहे हैं. पटेल ने कहा कि लोगों को हमारी सामाजिक कल्याण योजनाओं से लाभ हुआ है. मतदाताओं ने हमारी सरकार में सकारात्मक बदलाव महसूस किया है.
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि 10 मार्च को जब असल चुनाव नतीजें आएंगे तो सीटें एग्जिट पोल के अनुमान से भी ज्यादा आएंगी. इसके साथ ही सीएम धामी ने भरोसा जताया है कि बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में विकास कार्य हुए हैं. ऐसे में विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता ने ये काम देखकर बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है.
आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए भारी मतदान किया है. लोगों ने पारंपरिक राजनीतिक दलों को खारिज कर दिया. आप अब एक राष्ट्रीय और सबसे तेजी से बढ़ने वाली राजनीतिक पार्टी है. आप, कांग्रेस की राष्ट्रीय और स्वाभाविक जगह बनने जा रही है. हालांकि सातवें चरण के चुनाव के बाद समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाताओं को बधाई दी और कहा सपा गठबंधन 300 का आंकड़ा पार करेगी.
यह भी पढ़ें- Exit Poll : यूपी-उत्तराखंड-मणिपुर में फिर भाजपा, पंजाब में आप, गोवा में हंग असेंबली के आसार
जैसे ही Uttar Pradesh में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के अंत में सोमवार को Exit Polls शुरू हुआ NDTV पोल ऑफ पोल ने भी BJP के लिए भविष्यवाणी की है. जिसके अनुसार तीन राज्यों यूपी, उत्तराखंड व गोवा में भाजपा की सरकार बन सकती है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को जयपुर में थीं, जहां उन्होंने मीडिया के विभिन्न सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने चुनाव परिणामों के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की संभावना से इंकार नहीं किया.