पटना:राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए द्रौपदी मुर्मू (Presidential Candidate Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया गया है. द्रौपदी मुर्मू जनसंपर्क करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में आज वो बिहार में थीं. विशेष विमान से सुबह दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने का समय था लेकिन करीब एक घंटे की देरी से वो पटना पहुंचीं थीं. इसके बाद वो सीधे हार्डिंग रोड गईं, जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया. उसके बाद मौर्या होटल में एनडीए नेताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. द्रौपदी मुर्मू दिल्ली के लिए रवाना हो गईं.
ये भी पढ़ें- President Election 2022: द्रोपदी मुर्मू का बाबू कुंवर सिंह की वीरगाथा गाकर स्वागत
बिहार के पास कुल 81687 मत: एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. बदली हुई परिस्थितियों में नीतीश कुमार की भी राजनीतिक महत्वाकांक्षा जागृत हुई दिखाई पड़ी है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद को लेकर नीतीश कुमार भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर दावेदारी पेश करवा चुके हैं. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में चुने हुए प्रतिनिधि ही वोट डाल सकते हैं. विधान परिषद के सदस्यों को वोट डालने का अधिकार नहीं होता है. आबादी के हिसाब से जनप्रतिनिधियों के वोटों की कीमत तय होती है. राज्यसभा लोकसभा और विधानसभा का कुल 81687 मत बिहार के पास है.
राष्ट्रपति चुनाव का बिहार कनेक्शन : वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास 54540 मत है तो विपक्ष के खाते में 25024 मत है. बिहार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुल मिलाकर 29515 मतों की बढ़त मिल सकती है अगर नीतीश कुमार भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करते (Bihar connection of presidential election)हैं. बिहार में बीजेपी के पास 28189, जेडीयू के पास 21945, आरजेडी के पास 15980, कांग्रेस के पास 4703 और माले के पास 2076 वोट हैं.
ये भी पढ़ें:'द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करें विपक्ष', BJP नेताओं की अपील