नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को पराजित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाने धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी धनखड़ को बधाई दी है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव अधिकारी एवं लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने चुनाव नतीजों का एलान किया. उन्होंने कहा कि 'एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की. विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, जबकि 15 मत अवैध करार दिए गए.'
लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि 'राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले. कुल 92.94 प्रतिशत मतदान हुआ.' सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए पड़े 710 वैध मतों में से जगदीप धनखड़ को 528 सांसदों का वोट मिला वहीं मार्गेट अल्वा के पक्ष में 182 सांसदों ने अपना वोट डाला. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 356 मत प्राप्त करना जरूरी था लेकिन धनखड़ को इससे कहीं ज्यादा प्रथम वरीयता के वोट, 528 प्राप्त हुए और इस तरह से एनडीए उम्मीदवार धनखड़ ने भारी अंतर से विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार को चुनाव हरा दिया.
उपराष्ट्रपति चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 50 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से जगदीप धनखड़ और मार्गेट अल्वा के ही नामांकन पत्र सही पाए गए. देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन में शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक वोट डाले गए. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बैलट बॉक्स को सील कर दिया गया. शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमें 528 वोट हासिल कर धनखड़ चुनाव जीत गए.
गृह मंत्री अमित शाहने कहा, 'किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.'