दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Vice President Election : जगदीप धनखड़ होंगे अगले उपराष्ट्रपति, मोदी-नड्डा ने मिलकर दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election) में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत दर्ज की है (Jagdeep Dhankhar wins). उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को हराया है. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के आवास पर पहुंचकर बधाई दी.

Vice President
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ जीते

By

Published : Aug 6, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को पराजित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाने धनखड़ के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी धनखड़ को बधाई दी है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव अधिकारी एवं लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने चुनाव नतीजों का एलान किया. उन्होंने कहा कि 'एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कुल 725 मतों में से 528 मतों के साथ 346 मतों से जीत हासिल की. विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, जबकि 15 मत अवैध करार दिए गए.'

चुनाव नतीजों की जानकारी देते उत्पल कुमार सिंह
जानकारी देते उत्पल कुमार सिंह

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि 'राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्यों और लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों वाले 780 मतदाताओं में से 725 मतदाताओं ने अपने मत डाले. कुल 92.94 प्रतिशत मतदान हुआ.' सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए पड़े 710 वैध मतों में से जगदीप धनखड़ को 528 सांसदों का वोट मिला वहीं मार्गेट अल्वा के पक्ष में 182 सांसदों ने अपना वोट डाला. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 356 मत प्राप्त करना जरूरी था लेकिन धनखड़ को इससे कहीं ज्यादा प्रथम वरीयता के वोट, 528 प्राप्त हुए और इस तरह से एनडीए उम्मीदवार धनखड़ ने भारी अंतर से विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार को चुनाव हरा दिया.

चुनाव नतीजे की जानकारी देते लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह

उपराष्ट्रपति चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 50 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से जगदीप धनखड़ और मार्गेट अल्वा के ही नामांकन पत्र सही पाए गए. देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन में शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक वोट डाले गए. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बैलट बॉक्स को सील कर दिया गया. शाम 6 बजे मतगणना शुरू हुई जिसमें 528 वोट हासिल कर धनखड़ चुनाव जीत गए.

गृह मंत्री अमित शाहने कहा, 'किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है. धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं. जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी. राजनाथ ने ट्वीट किया 'उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी. मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और आरएस अध्यक्ष बनेंगे.

अल्वा ने ट्वीट कर दी बधाई :चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अल्वा ने धनखड़ को बधाई दी और साथ ही उन विपक्षी नेताओं और सांसदों का आभार प्रकट किया जिन्होंने विपक्ष की साझा उम्मीदवार के तौर पर उनका समर्थन किया था. अल्वा ने ट्वीट किया, 'श्री धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई. मैं विपक्ष के उन सभी नेताओं और सांसदों का आभार जताती हूं जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट किया. मैं उन सभी स्वयंसेवियों को भी धन्यवाद कहती हूं जिन्होने इस छोटे, लेकिन गहन चुनाव प्रचार के दौरान अपनी नि:स्वार्थ सेवा दी.'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुने गए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी. उन्होंने संयुक्त-विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भी धन्यवाद दिया.

14वें उपराष्ट्रपति होंगे धनखड़ :अब 71 वर्षीय धनखड़ एम वेंकैया नायडू के स्थान पर देश के नए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति होंगे. वह भारत के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है. धनखड़ (71) राजस्थान के मूल निवासी हैं. भाजपा में शामिल होने से पहले जनता दल और कांग्रेस में रहे धनखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय और फिर उच्चतम न्यायालय में वकालत की है.

विपक्ष की एक बड़ी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव से अलग रहने का फैसला किया था तो वहीं दूसरी तरफ बीजू जनता दल और वाईएसआर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने भी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा कर धनखड़ की एक बड़ी जीत को सुनिश्चित कर दी थी.

पढ़ें- किसान परिवार में जन्मे धनखड़ बनेंगे उपराष्ट्रपति

Last Updated : Aug 6, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details