नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) सत्र 2020 - 21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तीसरी कटऑफ जारी कर दी है. जारी की गई तीसरी कटऑफ में 0.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक की कटौती की गई है.
बता दें कि बीए प्रोग्राम की कई कंबीनेशन में कुछ केंद्र पर सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए दाखिले बंद हो गए हैं. वहीं बीकॉम में इस बार भी सबसे अधिक कट ऑफ मिरांडा हाउस 86 फीसदी और हंसराज कॉलेज 85 फीसदी निर्धारित की गई है.
कटऑफ में सात फीसदी तक गिरावट. 0.5 से लेकर 7 फीसदी तक की गिरावट वहीं जारी की गई तीसरी कटऑफ में जीसस एंड मैरी कॉलेज में सामान्य वर्ग की छात्राओं के 79.5 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. भगिनी निवेदिता कॉलेज में तीसरी कटऑफ में 7 फीसदी की गिरावट करते हुए 67 फीसदी अनारक्षित श्रेणी की छात्राओं के लिए कट ऑफ निर्धारित की गई है. वहीं अदिति महाविद्यालय में 69 फीसदी, आर्यभट्ट कॉलेज में 74 फीसदी और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज 75 फीसदी हंसराज कॉलेज 85 फीसदी और मिरांडा हाउस कॉलेज 86 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.
अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 86 फीसदी निर्धारित
इसके अलावा अगर बीए प्रोग्राम की बात करें, तो सबसे अधिक कट ऑफ इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस कांबिनेशन में हंसराज कॉलेज में अनारक्षित वर्ग के छात्रों के लिए 86 फीसदी निर्धारित की गई है. बता दें कि इस वर्ष के शुरू में बढ़ते संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.