जयपुर. प्रतापगढ़ जिले में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में राष्ट्रीय और राज्य महिला आयोग ने शनिवार को संज्ञान लिया. आयोग ने इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी से 5 दिन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. वहीं राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहान रियाज ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आपराधिक कृत्य पर सख्त कार्रवाई की बात कही. घटना की गंभीरता को देखते हुए रेहान रियाज प्रतापगढ़ के लिए रवाना भी हो गई.
पांच दिन में मांगी रिपोर्ट :प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में गहलोत सरकार चौतरफा घिर गई है. बीजेपी के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने की घटना निंदा की. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी को दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए 5 दिन में घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
पढ़ेंWoman Disrobed in Rajasthan : प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, CM का पुलिस को सख्त निर्देश
महिला आयोग प्रतापगढ़ रवाना :उधर प्रतापगढ़ में महिला के साथ हुए वीभत्स आपराधिक कृत्य पर महिला आयोग ने जानकारी मिलते ही राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज और आयोग के साथियों के साथ प्रतापगढ़ के लिए रवना हो गई हैं. रेहाना रियाज ने इस घटना की निंदा करते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आयोग ने महिला के साथ हुए अपराध को गंभीर मानते हुए महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए मौके का दौरा कर, प्रकरण की प्रति दिन निगरानी ( daily monitoring) का निर्णय लिया है.
पढ़ें Woman disrobed in Rajasthan : प्रतापगढ़ मामले में 3 गिरफ्तार, महिला के पति ने निर्वस्त्र करवाई थी परेड
ये हुई घटना :बता दें कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील में एक गांव में गुरुवार को विवाहिता को निर्वस्त्र कर घूमने का मामला सामने आया था. इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया. बताया जा रहा है कि 1 साल पहले महिला का विवाह हुआ था, उसके बाद महिला कहीं और चली गई. इससे नाराज ससुराल वालों ने गांव पहुंचे और महिला को घर से बाहर निकाल कर उसको निर्वस्त्र कर दिया. उसके बाद उसको पुरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया.
पढ़ें आज राजस्थान फिर शर्मसार है.. मणिपुर जैसी हैवानियत राजस्थान में भी, BJP ने मांगा CM गहलोत से इस्तीफा