दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में रेप के मामलों पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट - rape cases in Hyderabad

हैदराबाद में एक सप्ताह के भीतर नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के पांच मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने हैदराबाद में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों के बढ़ने का गंभीरता से संज्ञान लिया है.

rape cases in Hyderabad
हैदराबाद में रेप के मामले

By

Published : Jun 7, 2022, 6:52 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तेलंगाना के हैदराबाद जिले में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामले 'बढ़ने' को लेकर चिंता जताई है और राज्य पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में दखल दे और उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपे. आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के माध्यम से उसे पता चला है कि हैदराबाद में एक सप्ताह के भीतर नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के पांच मामले सामने आए हैं.

महिला आयोग का कहना है कि उसने हैदराबाद में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों के बढ़ने का गंभीरता से संज्ञान लिया है. आयोग के मुताबिक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले में तत्काल दखल दें और महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करें.

यह भी पढ़ें- आरोपी को पार्टी के बारे में पहले से पता था और लड़की से रेप की साजिश रची थी: पुलिस

महिला आयोग ने कहा कि इस पत्र की एक प्रति हैदराबाद के पुलिस आयुक्त को भी भेजी गई है. खबरों के अनुसार, हैदराबाद जिले में पिछले कुछ दिनों के भीतर महिलाओं के खिलाफ अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. गत 28 मई को यहां एक पब में गई किशोरी के साथ एक वाहन में तीन किशोरों समेत पांच लोगों ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details