नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने तेलंगाना के हैदराबाद जिले में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामले 'बढ़ने' को लेकर चिंता जताई है और राज्य पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में दखल दे और उसके द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपे. आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के माध्यम से उसे पता चला है कि हैदराबाद में एक सप्ताह के भीतर नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार के पांच मामले सामने आए हैं.
महिला आयोग का कहना है कि उसने हैदराबाद में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों के बढ़ने का गंभीरता से संज्ञान लिया है. आयोग के मुताबिक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले में तत्काल दखल दें और महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करें.