नई दिल्ली: अखिल भारतीय कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ आज वाराणसी में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और अन्य गणमान्य लाेगाें की उपस्थिति में किया.
न्यायमूर्ति यू यू ललित ने अपने संबोधन में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने में कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व का उल्लेख किया.
उन्हाेंने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं काे मजबूती मिलेगी. मुझे यह कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से नालसा महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. शुरू में हम उन शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं जो समाज के विभिन्न वर्गों में महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगे.
आयाेग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि समाज का एक बड़ा वर्ग अभी भी उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं से अनजान है. देश के सभी जिलों में संविधान द्वारा महिलाओं काे दिए गए अधिकारों और स्थिति को ठीक करने या उनका उल्लंघन होने पर न्याय पाने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना अत्यंत आवश्यक हो गया है.