मुंबई :एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े मामले में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (National Commission for Backward Classes) ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव व मुंबई पुलिस आयुक्त को तबल (Maharashtra Chief Secretary and Mumbai Police Commissioner summoned) किया है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCSC) ने मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले से एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के उत्पीड़न की शिकायत के संबंध में सुनवाई के लिए 31 जनवरी को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (National Commission for Backward Classes) ने वानखेड़े को भी सुनवाई के लिए मौजूद रहने को कहा है. क्रूज पोत मादक पदार्थ मामले में जांच का नेतृत्व करने वाले वानखेड़े पर हाल में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र देने का आरोप लगाया था.
मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े मुसलमान है और उसने यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद अनुसूचित जाति के आरक्षण के तहत भारतीय राजस्व अधिकारी की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ फर्जीवाड़ा किया.