नई दिल्ली : कथित पुलिस प्रताड़ना के कारण पुलिस हिरासत में एक दलित महिला (dalit woman) की मौत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes) ने अध्यक्ष विजय सांपला (Vijay Sampla) के आदेश पर तेलंगाना सरकार (Telangana government ) को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर तथ्य प्रस्तुत करने को कहा है.
NCSC ने उपायुक्त (Deputy Commissioner) और भोंगिर जिले के पुलिस अधीक्षक, मुख्य सचिव और तेलंगाना पुलिस महानिदेशक (Director General of Police Telangana) को नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर मामले पर की गई कार्रवाई पर तथ्य और जानकारी देने को कहा है.
विजय सांपला ने अधिकारियों को आगाह किया कि यदि उन्हें निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग भारत के संविधान (Constitution of India) के अनुच्छेद 338 के तहत दी गई सिविल अदालतों (Civil courts ) की शक्तियों का प्रयोग करेगा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए सम्मन जारी किया जाएगा.