चंडीगढ़:देश में महिलाओं से जुड़े अपराध को लेकर हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं. दरअसल उत्तर भारत के राज्यों में महिलाओं और लड़कियों के गायब होने के मामले में हरियाणा नंबर वन पर है. इस मामले में पंजाब दूसरे, जम्मू-कश्मीर तीसरे और राजधानी चंडीगढ़ चौथे नंबर पर आती है. ये जानकारी केंद्र सरकार ने एनसीआरबी रिपोर्ट के हवाले से दी है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में डेढ़ साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने राज्यसभा में लड़कियों और महिलाओं के लापता होने से जुड़ी NCRB की रिपोर्ट पेश की है. ये रिपोर्ट काफी हैरान कर देने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर भारत के चार राज्यों में सबसे ज्यादा लड़कियां और महिलाएं लापता हुई हैं. महिलाओं के लापता होने के आंकड़ों में हरियाणा पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर पंजाब, तीसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर और चौथे नंबर पर हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा लड़कियां और महिलाएं लापता हुई हैं. ये आंकड़े 2019 से 2021 यानि दो साल के हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा का आंकड़ा हैरान कर देने वाला है. केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से लेकर 2021 तक उत्तर भारत के 4 राज्यों में हरियाणा में 2019 में 2260 लड़कियां लापता हुई थी, तो 8 हजार 43 महिलाएं लापता हुईं. वहीं चंडीगढ़ की बात करें तो साल 2019 में चंडीगढ़ में 302 लड़कियां लापता हुईं, जबकि साल 2020 में यह आंकड़ा थोड़ा कम हुआ और 298 लड़कियां लापता पाई गईं. इसके बाद साल 2021 में फिर आंकड़ा बढ़ा और 321 तक पहुंच गया. शहर में साल 2019 और 2018 में 18 साल से ऊपर की महिलाओं के लापता होने के 3669 मामले दर्ज हैं.