बेंगलुरु:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. उन पर हाल ही में बेंगलुरु के देवारा जीवनहल्ली (डीजे हल्ली) पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बच्चों के अनाथालय दारुल उलूम सईदिया में कथित रूप से जबरन घुसने का आरोप लगाया गया है. इस बार में अनाथालय के ट्रस्टी अशरफ खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि आयोग के अध्यक्ष ने अनाथालय में अतिक्रमण किया है. इस संबंध में डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दारुल उलूम सईदिया बाल अनाथालय का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अनाथालय में बच्चों के साथ तालिबान जैसा व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया था. इस सिलसिले में सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि यहां के बच्चों को स्कूल न भेजकर शिक्षा से वंचित किया जा रहा है. वहीं राज्य के गृह विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है. गृह विभाग ने अनाथालय चलाने की अनुमति समेत अन्य मुद्दों की गहन जांच का निर्देश दिया है.