कोलकाता : एनसीपीसीआर की टीम ने शुक्रवार को प.बंगाल के जंगीपारा का दौरा किया. टीम पीड़ित परिवार से मिलने गई है. इस परिवार की एक लड़की के साथ रेप की घटना हुई. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना विजयादशमी के दिन हुई थी.
एनसीपीसीआर चेयरमैन का प.बंगाल दौरा, दिखाया गया काला झंडा - ncpcr team in west bengal
एनसीपीसीआर के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो आज प.बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने जंगीपारा (जंगीपाड़ा) का दौरा किया. वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गए हैं. गत शनिवार को जंगीपारा इलाके में एक किशोरी की लाश मिली थी. परिवार का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया. हालांकि, कानूनगो को विजिट के दौरान काला झंडा भी दिखाया गया.
Etv Bharat
पुलिस के अनुसार यह घटना हुगली जिले की है. पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़िता पांच अक्टूबर से ही घर से गायब थी. उसकी तालशी की जा रही थी. आठ अक्टूबर को किशोरी का शव घर से एक किमी दूर स्थित एक तालाब में मिला.
कानूनगो ने कहा, 'जब सरकार कमीशन को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है, तो बच्चों की सुरक्षा कैसे कर सकती है. एक लड़की की हत्या की गई है. सत्ताधारी दल के गुंडे हमारा रास्ता रोक रहे हैं. लेकिन हम नहीं झुकेंगे. हम पीड़िता परिवार से मिले बिना वापस नहीं जाएंगे.
Last Updated : Oct 14, 2022, 2:14 PM IST