पुणे:एक महिला सरपंच की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी एनसीपी कार्यकर्ता है. यहां की कदमवाक वस्ती इलाके में हुई इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोपी एनसीपी कार्यकर्ता का नाम सुजीत कालभोर है. बताया जा रहा है कि टीकाकरण केंद्र पर क्रेडिट लेने की होड़ की वजह से ऐसा हुआ है.
कदमवकवस्ती की 40 वर्षीय महिला सरपंच गौरी चित्तरंजन गायकवाड़ ने लोनी कालभोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने सुजीत कालभोर पर अभद्रता, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों का आरोप लगाया है, वहीं सुजीत कालभोर की शिकायत के बाद सरपंच गौरी चित्तरंजन गायकवाड़, अविनाश बडाडे, सचिन अरविंद कालभोर और महेश ज्ञानेश्वर कालभोर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.