दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में NCP कार्यकर्ता पर महिला सरपंच की पिटाई का केस दर्ज - महिला सरपंच को पीटा

पुणे में एक टीकाकरण केंद्र पर महिला सरपंच की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप एनसीपी कार्यकर्ता पर लगा है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की है.

महिला सरपंच की पिटाई का केस दर्ज
महिला सरपंच की पिटाई का केस दर्ज

By

Published : Sep 4, 2021, 4:51 PM IST

पुणे:एक महिला सरपंच की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी एनसीपी कार्यकर्ता है. यहां की कदमवाक वस्ती इलाके में हुई इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोपी एनसीपी कार्यकर्ता का नाम सुजीत कालभोर है. बताया जा रहा है कि टीकाकरण केंद्र पर क्रेडिट लेने की होड़ की वजह से ऐसा हुआ है.

कदमवकवस्ती की 40 वर्षीय महिला सरपंच गौरी चित्तरंजन गायकवाड़ ने लोनी कालभोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने सुजीत कालभोर पर अभद्रता, छेड़छाड़ और अन्य अपराधों का आरोप लगाया है, वहीं सुजीत कालभोर की शिकायत के बाद सरपंच गौरी चित्तरंजन गायकवाड़, अविनाश बडाडे, सचिन अरविंद कालभोर और महेश ज्ञानेश्वर कालभोर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें- दलित सरपंच ने झंडा फहराया तो पूरा परिवार पिटा, आयोग ने सरकार से मांगा जवाब

जानकारी के मुताबिक कदमवाकवस्ती के ग्राम पंचायत क्षेत्र के एंजेल हाई स्कूल में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना टीकाकरण किया जा रहा था. सरपंच गौरी गायकवाड़ भी मौजूद थीं. उसी दौरान सुजीत कालभोर वहां आ गए. वहां मौजूद अविनाश बडाडे और उनके बीच जुबानी बहस हुई. बात हाथापाई में बदल गई और सुजीत कालभोर ने बडाडे से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि सरपंच गौरी गायकवाड़ जब विवाद को निपटाने के लिए गईं तो उनसे भी मारपीट और गाली-गलौज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details