दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिशन 2024 : शरद पवार से मिले 'PK', राष्ट्रीय मंच की बैठक कल - शरद पवार प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आज दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. एक महीने के भीतर दोनों के बीच यह दूसरी मुलाकात है. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में दोनों के बीच सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक राष्ट्रीय गठबंधन तैयार करने पर चर्चा हुई.

शरद पवार प्रशांत किशोर
शरद पवार प्रशांत किशोर

By

Published : Jun 21, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 7:29 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और चुनावी रणनीतिकार (election strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बीच सोमवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. बंद कमरे में हुई यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली. माना जा रहा है कि दोनों के बीच 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनावों से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक राष्ट्रीय गठबंधन पर चर्चा हुई.

राष्ट्रीय मंच की मंगलवार शाम चार बजे एक और बैठक बुलाई गई है, जो दिल्ली में शरद पवार के आवास पर होगी और इसकी मेजबानी पवार और टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा करेंगे.

शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात

कई गैर-राजनीतिक हस्तियां होंगी शामिल
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय मंच की बैठक में फारूक अब्दुल्ला, यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, डी राजा, जस्टिस एपी सिंह, जावेद अख्तर, केटीएस तुलसी और करण थापर सहित कई प्रमुख राजनीतिक व गैर-राजनीतिक हस्तियां भाग लेंगी.

उन्होंने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष पवार द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पत्रकार आशुतोष, एडवोकेट मजीद मेमन, राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, केसी सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कॉलिन गोंसाल्वेस (Colin Gonsalves), अर्थशास्त्री अरुण कुमार, घनश्याम तिवारी और प्रीतिश नंदी भी शामिल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के लिए 15 विपक्षी दलों को बुलाया गया है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शत्रुघ्न सिन्हा के पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण इस बैठक में भाग लेने की संभावना नहीं है.

सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय मंच की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्ष के संयुक्‍त पीएम उम्मीदवार के बारे में चर्चा हो सकती है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की लगातार तीसरी बार जीत के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि ममता ने इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मंच की शुरुआत यशवंत सिन्हा ने भाजपा छोड़ने के बाद की थी.

पवार कर रहे विपक्ष को एकजुट
शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने का काम कर रहे हैं. मलिक ने कहा, पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं. हो सकता है कि बैठक इसी मुद्दे पर हुई हो. कल राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होने जा रही है.

इससे पहले, पवार और किशोर के बीच 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर लगभग तीन घंटे तक बैठक हुई थी.

पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में क्या विपक्षी उम्मीदवार हाेंगे शरद पवार?

किशोर ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव में क्रमश: तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के लिए चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी. पिछले महीने आए चुनाव परिणाम में इन दोनों दलों को अपने-अपने राज्य में जीत मिली थी.

इसके बाद, किशोर ने कहा था कि वह अब आगे से किसी दल के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम नहीं करेंगे.

राष्ट्रीय मंच क्या है?
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने 2018 में राष्ट्रीय मंच की स्थापना की थी. वर्तमान में वह टीएमसी के उपाध्यक्ष हैं. इस में विपक्षी नेताओं के अलावा गैर राजनीतिक लोग भी हिस्सा ले रहे हैं. राष्ट्रीय मंच का उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाना है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details