दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शरद पवार की आज पित्ताशय की सर्जरी हुई - ब्रीच कैंडी अस्पताल

मुबंई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की आज पित्ताशय की सफल सर्जरी हो गई है. पार्टी के नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

शरद पवार
शरद पवार

By

Published : Apr 12, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 2:20 PM IST

मुंबई : मुंबई के एक निजी अस्पताल में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस बारे में बताया.

पवार (80) को यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मलिक ने बताया, पार्टी अध्यक्ष शरद पवार साहेब के पित्ताशय का सोमवार को डॉ. बलसारा ने सफल लैप्रोस्कोपी ऑपरेशन किया.

पार्टी के नेता नवाब मलिक ने ट्वीट कर दी जानकारी

मलिक ने बताया कि पवार की स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

इससे पहले 30 मार्च को राकांपा अध्यक्ष की पित्त वाहिका से एक पथरी निकालने के लिए अस्पताल में आपातकालीन एंडोस्कोपी सर्जरी की गयी थी. इसके बाद उन्हें सात दिन तक आराम करने की सलाह दी गयी थी.

मलिक ने बताया, करीब 15 दिन बाद उनका ऑपरेशन होना था. इसलिए वह रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए और आज सुबह ही उनका ऑपरेशन हुआ.

पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है.

इसे भी पढ़ें :एनसीपी नेता शरद पवार अस्पताल में भर्ती, कल होगा ऑपरेशन

पवार की पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सत्ता में है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details