मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक संकट के बीच आज एक कार्यकर्ता ने मुंबई एनसीपी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और पुलिस ने उसे बचा लिया. आज कार्यालय के सामने भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्र हुए. उन्होंने पार्टी प्रमुख शरद पवार के अध्यक्ष बने रहने की मांग की. इन सबके बीच पार्टी कमेटी ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही मुंबई में एनसीपी पार्टी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होने लगे थे. कार्यकर्ता शरद पवार के इस्तीफा देने से नाराज थे. वे नहीं चाहते थे कि पवार पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दें. कार्यकर्ता पवार के समर्थन में नारे भी लगाए. बता दें कि हाल ही में पवार ने अचानक से पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पार्टी में हलचल मच गई. पार्टी प्रमुख किसे नियुक्त किया जाए इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, उनके इस्तीफे से कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया.