मुंबई :एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड को ठाणे के विवियाना मॉल के मल्टीप्लेक्स में मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग रोकने के बाद कथित तोड़फोड़ के आरोप में ठाणे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि राकांपा विधायक का कहना है कि फिल्म में राजनीतिक प्रचार के लिए छत्रपति शिवाजी के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. आव्हाड को पहले ठाणे पुलिस ने हिरासत में लिया था.
दरअसल सोमवार रात आव्हाड और उनके समर्थक कथित तौर पर ठाणे में मल्टीप्लेक्स में घुस गए और कथित 'इतिहास के साथ छेड़छाड़' को लेकर शो को बाधित कर दिया. शिकायत के अनुसार, जब दर्शकों ने पैसे वापसी की मांग की और व्यवधान के बारे में टिप्पणी की, तो उनके समर्थकों ने उनमें से कुछ के साथ मारपीट की. व्यवधान के बाद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा शो फिर से शुरू किया गया.