दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्रः एनसीपी विधायक भरत भालके का निधन, पिछले महीने हुए थे कोरोना संक्रमित - ncp MLA

महाराष्ट्र में ढरपुर-मंगलवेद विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भरत भालके का आज पुणे के अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद होने वाली दिक्कतों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

एनसीपी विधायक भरत भालके का निधन
एनसीपी विधायक भरत भालके का निधन

By

Published : Nov 28, 2020, 1:58 PM IST

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक भारत भालके का कोविड-19 के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते यहां शनिवार को निधन हो गया. अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सोलापुर जिले के पंढ़रपुर-मंगलवेधा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे भालके की आयु 60 वर्ष थी, एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते उन्हें नौ नवंबर को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

एक चिकित्सक ने बताया कि 30 अक्टूबर को भालके के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, हालांकि संक्रमण मुक्त होने के बाद वह घर लौट गए थे. उन्होंने बताया कि बुखार और खांसी होने पर भालके को नौ नवंबर को फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ गई तथा उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. भालके का हालचाल जानने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार शुक्रवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भालके ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था। तब वह कांग्रेस के विधायक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details